जबलपुर. नव वर्ष की पूर्व संध्या पर शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में अप्रिय घटना व दुर्घटना रोकने के लिए पुलिस के द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्था लगाई गई थी. पुलिस अधीक्षक ने देर रात शहर का भ्रमण कर पुलिस व्यवस्था का निरीक्षण किया. नव वर्ष की पूर्व संध्या पर शराब पीकर वाहन चलाने वाले 30 व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही की.
गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक ने नव वर्ष के अवसर पर किसी प्रकार की कोई घटना व दुर्घटना घटित नहीं हो इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये थे. नववर्ष का आगमन खुशहाल माहौल में हो के उद्देश्य से चाक चौबंद व्यवस्था लगाई गई थी.
शराब पीकर तेज रफ्तार से वाहन चलाने के कारण एक्सीडेंट की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए शहर के प्रमुख तिराहे, चौराहों पर जगह जगह फिक्स पिकेट्स (बेरिकेट एवं स्टापर के साथ) लगाए गये एवं आने जाने वालों को ब्रीथ एनेलाइजर द्वारा चेक किया गया.