नई दिल्ली, 5 मई (आईएएनएस)। सर्जिकल स्ट्राइक पर आरजेडी नेताओं की ओर से सवाल खड़े करने पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने जोरदार निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह इंडी अलायंस नहीं बल्कि रावलपिंडी अलायंस बन गया है।
सोमवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि इंडी अलायंस के अंदर यह होड़ लग गई है कि कौन पाकिस्तान का सबसे ज्यादा साथ दे सकता है। पहले कांग्रेस पार्टी ने पाकिस्तान को क्लीन चिट दी और सेना के मनोबल पर हमला किया। अब उन्हीं की राह पर चलते हुए आरजेडी चल रही है। इनके नेता सुधाकर सिंह, सांसद मनोज झा जैसे लोग जो सर्जिकल स्ट्राइक के मुद्दे पर कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी के समर्थन में आ जाते हैं, तो एक नेता इनका पुलवामा कैसे हुआ इस पर सवाल उठाते हैं। इनके बयान पाकिस्तान को क्लीन चिट देने का काम कर रहे हैं। इससे पता चलता है कि यह इंडी अलायंस नहीं बल्कि रावलपिंडी अलायंस है और ये लोग लंबे समय से इसी प्रकार काम कर रहे हैं जिससे सेना के मनोबल को कमजोर किया जाए।
‘राफेल’ पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के बयान पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि राहुल गांधी के बेहद करीबी कांग्रेस नेता अजय राय ने राफेल के खिलौने से ही नहीं, बल्कि देश की सेनाओं के मनोबल से भी खिलवाड़ किया है। उनके बयान पाकिस्तान में सुर्खियों में हैं। कांग्रेस नेता ने भारत की सैन्य ताकत का मजाक उड़ाया है इसीलिए कांग्रेस अब सिर्फ कांग्रेस नहीं रही, बल्कि देश विरोधी कांग्रेस बन गई है। इनका एक ही उद्देश्य है पाकिस्तान की भाषा बोलना। सुरक्षा बलों का अपमान करना ही इन्हें यही करना आता है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद कांग्रेस के कई नेताओं ने पाकिस्तान को क्लीन चिट देने का काम किया।
उन्होंने आगे कहा कि चन्नी सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल खड़े करते हैं और अजय राय ने जिस प्रकार से राफेल का मजाक बनाया है, इससे कांग्रेस पार्टी का सेना विरोधी चेहरा सामने आया है। ऑल पार्टी मीटिंग में इंडी अलायंस कहती है कि हम सरकार के साथ हैं और बाहर निकलते ही पाकिस्तान को क्लीन चिट दी जाती है।
–आईएएनएस
डीकेएम/केआर