शहडोल, देशबन्धु. शहडोल ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन द्वारा मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंप कर मांग की गई है कि प्रदेश शासन द्वारा ग्वालियर और उज्जैन व्यापार मेले के अंतर्गत आरटीओ टैक्स में दिए गए 50 प्रतिशत की छूट को सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में लागू किया जाए.
शहडोल ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन द्वारा मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन में उल्लेख किया गया है, कि ग्वालियर एवं उज्जैन व्यापार मेले के अंतर्गत छूट के निर्णय से उक्त क्षेत्रों के व्यापारियों और ग्राहकों को लाभ हो रहा है. ज्ञापन में मांग की गई है, कि अन्य क्षेत्रों के व्यापारी और ग्राहक भी इस प्रकार का लाभ प्राप्त कर सकें, इसलिए ग्वालियर एवं उज्जैन व्यापार मेलों की तर्ज पर सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में भी आरटीओ टैक्स में 50 प्रतिशत की छूट दी जाए. इससे न केवल व्यापारी वर्ग को लाभ होगा, बल्कि ग्राहकों को भी सस्ती एवं बेहतर सेवाएं प्राप्त होंगी.
ज्ञापन में बताया गया है कि पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ ने भी मप्र के मेलों की तर्ज पर जनवरी और फरवरी माह में ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए टैक्स में छूट की घोषणा की है. इसके विपरीत मध्यप्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों के व्यापारी एवं ग्राहक निराश हैं, क्योंकि वे इस लाभ से वंचित हैं. मांग की गई है कि छत्तीसगढ़ की तरह मध्यप्रदेश के सभी क्षेत्रों में भी इस आरटीओ टैक्स छूट की घोषणा की जाए.