शहडोल. आप अश्लील वीडियो देखते हैं, आप को हमारी टीम गिरफ्तार करने आ रही है, यदि गिरफ्तारी से बचना हैं तो जल्द से जल्द रुपये भेजो. शहडोल के एक युवक को साइबर ठगों ने इस तरह की बातें कर डिजिटल अरेस्ट करने का प्रयास किया. साइबर ठगो ने युवक से यह भी कहा कि उसके मोबाइल पर अश्लील फिल्में देखने के पर्याप्त साक्ष्य उनके पास हैं. कुछ ही देर में उसे क्राइम ब्रांच की टीम गिरफ्तार करेगी. जल्दी से रुपये भेजे. युवक को डिजिटल अरेस्ट कर उसे ठगने का प्रयास किया गया.
युवक को साइबर ठगों ने कॉल पर लिए हुए ही कहा कि अगर, वह गिरफ्तारी से बचना चाहते हो तो उन्होंने जिस नंबर से युवक के अकाउंट में एक रुपए ट्रांसफर किए हैं, उसी नंबर पर बिना फोन काटे 7 हजार रुपए भेजे. युवक से कहा गया कि अगर, उनकी बातें नहीं मानी तो कुछ ही देर में क्राइम ब्रांच की टीम उसके घर पहुंचकर उसे गिरफ्तार करेगी. ऐसी धमकी भरा फोन धनपुरी थाना क्षेत्र के बिलियस नंबर एक में रहने वाले युवक के पास आया. ठग ने उसे डरा-धमकाकर करीब 24 मिनट तक डिजिटल अरेस्ट करके रखा.
युवक ने बताई व्यथा
धनपुरी निवासी पीडि़त युवक ने बताया कि बीते शाम साढ़े 5 बजे उसके मोबाइल में अनजान मोबाइल नंबर 7309386058 से कॉल आया. जैसे ही उसने कॉल उठाया तो फोन करने वाले व्यक्ति ने अपना परिचय क्राइम ब्रांच के अधिकारी के रूप में दिया. उसने युवक का नाम लेकर कहा कि वह मोबाइल पर अश्लील फिल्म देखता हैं. उसके खिलाफ उनके पास पर्याप्त सबूत हैं. कुछ ही देर में उसे क्राइम ब्रांच की टीम गिरफ्तार करेगी. युवक ने उससे कहा कि उसने ऐसा कोई काम नहीं किया है, तो कॉल करने वाले ठग ने उसे डराना-धमकाना शुरू कर दिया.
माफीनामा देकर मामला रफा दफा करने का प्रलोभन
युवक से रुपयों की मांग कर साइबर ठग द्वारा कहा गया कि यदि वह रुपए दे देता हैं तो उसका माफीनामा बनाकर इस मामले को खत्म कर देंगे. इस दौरान युवक ने ठग से कहा कि उसके अकाउंट में इतने रुपए ही नहीं हैं, वह अपने दोस्तों से लेकर रुपये देता है. इस पर जालसाज ने कहा कि ठीक है लेकिन फोन कट मत करना. नहीं तो उनकी टीम उसे गिरफ्तार करने पहुंच जाएगी.
इतना कहने के बाद जालसाज ने युवक का फोन पे नंबर लेकर उसे एक रुपया ट्रांसफर किया और फिर बिना फोन काटे जल्दी रुपये का इंतजाम कर सात हजार रुपये ट्रांसफर करने को कहा. इस बीच युवक को समझ आया कि यह किसी ठग का फोन है. ऐसे में उसने जालसाज से यहां-वहां की बातें करना शुरू कर दी. इसके बाद जालसाज ने खुद ही फोन कट कर दिया. इस दौरान करीब 24 मिनट तक जालसाज ने युवक को डिजिटल अरेस्ट करके रखा.