शहडोल, देशबन्धु. मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह आज संभागीय मुख्यालय शहडोल के मानस भवन में आयोजित किया गया. मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रभा मिश्रा, विधायक जैतपुर जयसिंह मरावी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया तथा विधायक ने राष्ट्रीय ध्वज भी फहराया.
समारोह को संबोधित करते हुए विधायक जैतपुर जय सिंह मरावी ने जिले वासियों को मध्य प्रदेश स्थापना की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि शहडोल जिले में लक्ष्य निर्धारित कर आगे कार्य करते रहे.
समारोह को संबोधित करते हुए पंडित शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. रामा शंकर ने कहा कि मध्य प्रदेश की संस्कृति इतिहास और विरासत पर गर्व करना चाहिए. उन्होंने कहा कि चाहे संस्कृति हो, चाहे ऐतिहासिक हो हमारा अपना मध्यप्रदेश प्रत्येक दृष्टि से हमेशा बहुत ही समृद्ध रहा है तथा महाकाल एवं ओंकारेश्वर का प्रदेश है.
यहीं पर कृष्ण और बलराम को वेदों और उपनिषदों का ज्ञान दिया गया, ऐसी बौद्धिक विरासत हमारे मध्य प्रदेश की है. उन्होंने कहा कि हमें इस बात पर विचार करना चाहिए की 2047 तक हमारा देश एवं प्रदेश कैसा होगा, प्रदेश की क्या छवि होगी, इस पर विशेष ध्यान देना चाहिए. स्वास्थ्य व्यवस्था, आर्थिक व्यवस्था तथा शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति इन सब विषयों पर भी ध्यान देना चाहिए. समारोह को अशासकीय विश्वविद्यालय विनियामक आयोग के अध्यक्ष भरत शरण सिंह ने भी संबोधित किया.
बैंक अकाउंट से अचानक गायब हो गए लाखों रुपए
समारोह को संबोधित करते हुए कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने कहा कि 29 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस एवं एकता दौड़ (रन फॉर युनिटी) एवं शपथ कार्याक्रम का आयोजिन किया गया, 30 अक्टूबर को जिले भर में प्रधानमंत्री जनमन योजना एवं आवास योजना अंतर्गत निर्मित आवासों के हितग्राहियों को स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के द्वारा 11 दीपक, मिष्ठान एवं फूलमाला भेंटकर स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया. कलेक्टर ने अन्य गतिविधियों की भी जानकारी दी. मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह में छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतिया दी गई.
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष महिला वित्त विकास निगम श्रीमती अमिता चपरा, अध्यक्ष नगर पालिका शहडोल घनश्याम जायसवाल, आईजी अनुराग शर्मा, पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक, मुख्य नगर पालिका अधिकारी अक्षत बुंदेला, जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक विपिन पटेल सहित अन्य अधिकारी व काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक विवेक पांडे ने किया.