पठानकोट, 15 जनवरी (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से लड़ते हुए बलिदान देने वाले शहीद हुए मक्खन सिंह की 23वीं पुण्यतिथि पर बुधवार को पठानकोट के शहीद मक्खन सिंह सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह में स्कूली बच्चों ने सेना से संबंधित कई प्रस्तुतियां दीं।
कार्यक्रम का शुभारंभ शहीद मक्खन सिंह की प्रतिमा पर पुष्प भेंट कर किया गया। इसके बाद स्कूल की छात्राओं ने देश भक्ति के कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए शहीद मक्खन सिंह को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में रिटायर्ड मेजर जनरल सुरेश खजुरिया ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
मेजर जनरल सुरेश खजुरिया ने कहा, “आज शहीद मक्खन सिंह की 23वीं पुण्यतिथि के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां शहीद को श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और उनके बलिदान को याद किया।”
उन्होंने कहा, “आज के कार्यक्रम का यही उद्देश्य है कि बच्चों के अंदर देशभक्ति की भावना को पैदा किया जाए। साथ ही उन्हें यह भी बताया जाए कि बहुत ही कम उम्र में सिपाहियों ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है।”
वहीं, शहीद सैनिक परिवार सुरक्षा परिषद के प्रधान रविंदर विक्की ने कहा, “शहीद मक्खन सिंह ने 23 साल पहले देश की सुरक्षा के लिए अपना बलिदान दिया था। आज उनकी याद में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। वह एक बहादुर योद्धा थे, जिन्होंने बचपन में फौजी का किरदार निभाया था और बड़े होकर वह सेना में भर्ती हुए थे। उन्होंने अपनी मां से एक वादा किया था कि उनका बेटा ऐसा काम करेगा, जिस पर पूरे देश को नाज होगा।”
उन्होंने आगे कहा, “शहीद मक्खन सिंह जैसे सिपाही भारतीय सेना और हर देशवासी के लिए एक प्रेरणास्रोत हैं। पंजाब की भूमि वीरों की धरती है, जिसने देश के लिए बलिदान दिया है। आज मैं शहीद मक्खन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।”
–आईएएनएस
एफएम/सीबीटी