बीजिंग, 14 जून (आईएएनएस)। चीन के शांगहाई शहर में चल रहे 25वें शांगहाई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (एसआईएफएफ) में मंगलवार को भारत के मणिपुर के फिल्म निर्माता हाओबम पबन कुमार की नई फिल्म जोसेफ्स सन का प्रीमियर हुआ।
एशिया के सबसे बड़े और चीन के सबसे लंबे समय तक चलने वाले शांगहाई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रतियोगिता में यह एकमात्र भारतीय फिल्म है, जहां गोल्डन गॉब्लेट अवार्ड 2023 के लिए 11 अन्य फिल्मों के साथ प्रतिस्पर्धा करेगी।
मंगलवार को शांगहाई फिल्म सेंटर में इस फिल्म का प्रीमियर रखा गया, जिसमें फिल्म के निर्देशक हाओबम पबन कुमार, अभिनेता गुरु रेवबेन मशंगवा और कार्यकारी निर्माता पीपी मठ शामिल हुए, और मीडिया के साथ बातचीत भी की।
मणिपुरी भाषा में बनी यह फिल्म सशस्त्र संघर्ष और जातीय विभाजन के दौरान मणिपुर में जीवन के बारे में बात करती है। भारत के राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम और हाओबाम की कंपनी ओली पिक्चर्स ने मिलकर इस फिल्म को बनाया है। यह फिल्म पुरस्कार विजेता लेखक सुधीर नौरोइबम की एक कहानी पर आधारित है।
बता दें कि होबम पबन कुमार मणिपुर के बारे में अपनी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। यह उनकी तीसरी फिल्म है। उनकी पिछली फिल्मों को दुनियाभर के फिल्म समारोहों में खूब सराहा गया है।
(अखिल पाराशर, चाइना मीडिया ग्रुप, बीजिंग)
–आईएएनएस
एसजीके