बीजिंग, 30 सितंबर (आईएएनएस)। मुक्त व्यापार परीक्षण क्षेत्र का निर्माण नए युग में खुलापन बढ़ाने के लिए चीन का अहम रणनीतिक कदम है। इस साल चीन के पहले मुक्त व्यापार परीक्षण क्षेत्र यानी शांगहाई मुक्त व्यापार परीक्षण क्षेत्र की स्थापना की 10वीं वर्षगांठ है।
पिछले दस सालों में निवेश व व्यापार के उदारीकरण, वित्तीय खुलेपन व नवाचार और सरकारी शासन क्षमता उन्नत करने में शांगहाई मुक्त व्यापार परीक्षण क्षेत्र में सिलसिलेवार उपलब्धियां हासिल हुईं।
शांगहाई मुक्त व्यापार परीक्षण क्षेत्र की स्थापना 29 सितंबर 2013 को हुई। स्थापना होने के बाद विदेशी पूंजी निवेश के दाखिले से संबंधी विशेष प्रबंधन नियमावली (नकारात्मक सूची) बढ़ाना सबसे महत्वपूर्ण काम था।
पिछले दस सालों में नकारात्मक सूची में विषयों की संख्या 190 से घटकर 27 तक कम हुई। कई अग्रणी विदेशी निवेश परियोजनाओं का कार्यान्वयन किया गया। पिछले दस सालों में शांगहाई मुक्त व्यापार परीक्षण क्षेत्रों का विस्तार किया गया। भौगोलिक दायरे के विस्तार के साथ कार्य क्षमता में व्यापक सुधार हुआ है।
शांगहाई के चिनछ्याओ स्थित 5जी औद्योगिक पार्क में 5जी उद्योग श्रृंखला के अग्रणी उद्यम और अहम परियोजनाओं से आकर्षित हुए। वर्ष 2019 में शांगहाई मुक्त व्यापार परीक्षण क्षेत्र में नई व्यवस्था स्थापित की गई। इसके तहत निवेश, व्यापार, वित्त, परिवहन और लोगों के आदान-प्रदान को सुविधा मिली।
सीमा पार डेटा का प्रवाह सुविधाजनक बना। आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2022 के अंत तक शांगहाई मुक्त व्यापार परीक्षण क्षेत्रों में 84 हजार नए उद्यमों की स्थापना हुई। ब्रिटिश अर्थशास्त्री और नोबेल पुरस्कार विजेता क्रिस्टोफर पिसाराइड्स ने कहा कि मुक्त व्यापार परीक्षण क्षेत्र ने चीन को अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के ज्यादा अवसर दिए। इससे वैश्वीकरण की प्रक्रिया को बढ़ावा दिया गया है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस