सिहोरा, देशबंधु शासकीय भूमि पर इन दिनों लगातार कब्जा कर लोग अधिग्रहित कर रहे हैं ऐसा ही एक मामला ग्राम रोसरा का खसरा नम्बर-66 जो कि आबादी भूमि में दर्ज है जिस पर गांव के किसी व्यक्ति द्वारा कब्जा कर बड़ी लगा दी है वहीं पंचायत सरपंच सपना दुर्गेश पटैल का कहना है कि ग्राम में यह भूमि आबादी भूमि मद में दर्ज है जिसके लिए गांव के लोगों को जो आवासहीन हैं उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए आवासीय पट्टे वितरित किए जाने की पंचायत की योजना है ऐसे में इस भूमि को खाली कराने के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को पंचायत द्वारा आवेदन प्रेषित कर कब्जा खाली कराने की माँग की है जिससे गांव के निर्धन और आवासहीन लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जा सके।