जबलपुर, देशबन्धु. मोहन लाल हरगोविंद दास गृह विज्ञान एवं विज्ञान महिला महाविद्यालय, जबलपुर में इनक्यूबेशन सेंटर द्वारा बूट कैंप का आयोजन किया गया. बूट कैंप अंतर्गत जबलपुर इनक्यूबेशन सेंटर और महाविद्यालय के इनक्यूबेशन सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में विषय पर गौरव शाख्य और आयुषी जैन द्वारा व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत युवाओं को व्यवसाय संबंधी योजना, मार्केटिंग, फाइनेंस और अकाउंट, डिजिटल मार्केटिंग के बारे में जानकारी दी गई.
जिसमे स्वाति पटेल, दुर्गेश्वरी, मेघा चतुर्वेदी, आरति गोस्वामी आदि समस्त छात्राएं उपस्थिति रहीं. कार्यक्रम में आइक्यूएसी प्रभारी डॉ. बीके सिंह, डॉ. राजेंद्र पांडे, डॉ. कविता शाख्य (महाकोशल एक्सेलेंस कॉलेज), विभा श्रीपाल, डॉ. रोहिणी शर्मा, डॉ. सुधीर चन्देल, डॉ प्रियंका विश्वकर्माआदि प्राध्यापकों की उपस्थिति रही. कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.समीर शुक्ल के मार्गदर्शन एवं संरक्षण में आयोजित किया गयाद्य कार्यक्रम का संचालन डॉ. गीता चौबे नोडल अधिकारी इनक्यूबेशन सेंटर के द्वारा किया गया.