सौसर. शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भंडारकुंड में स्कूल के बच्चों को साइकिल वितरित की गई इस अवसर पर पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री नानाभाऊ भाऊ मोहोड,जनपद अध्यक्ष कृष्णा डिगरसे ,जिला पंचायत सदस्य ललिता विलास घोगे,भाजपा मंडल अध्यक्ष सदन साहू ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य मदन साहू ,मंडल महामंत्री अनिल विश्वकर्मा, भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष गगन घटकड़े,सरपंच सरिता कड़वे,भाजपा नेता घनश्याम कड़वे , मोतीलाल मोहबे ,बलवंत गिरारे ,आदि उपस्थित रहे शासन की योजना के तहत साइकल मिलने पर.समस्त छात्रोंओ ने खुशी जाहिर कर सरकार का आभार व्यक्त किया.