नई दिल्ली, 7 अप्रैल (आईएएनएस)। गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को हनुमान जयंती के अवसर पर गुजरात के बोटाड जिले के सारंगपुर मंदिर में भगवान की 54 फीट ऊंची भव्य प्रतिमा का अनावरण किया।
गृहमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि पंचधातु से बनी भव्य प्रतिमा भारतीय मूर्तिकला और शिल्प कौशल का अद्भुत उदाहरण है। आने वाले दिनों में यह प्रतिमा यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए श्रद्धा का केंद्र बनेगी।
शाह ने ट्वीट किया, आज केसरीनंदन के भव्य मंदिरों में से एक सारंगपुर धाम (गुजरात) में महाराजाधिराज हनुमान जी के दर्शन किए और विश्व प्रसिद्ध श्री कष्ठभंजनदेव मंदिर में पूजा-अर्चना की। बजरंगबली जी के कष्टभंजन स्वरूप में भक्तों की अटूट आस्था है। सबके कल्याण के लिए भगवान की आराधना की।
शाह ने गुरुवार को सारंगपुर में 55 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित श्री कष्टभंजनदेव भोजनालय का भी उद्घाटन किया।
उन्होंने एक ट्वीट में कहा, 25 तीर्थस्थलों से मिट्टी के खपरैलों से बनी इस हाईटेक रसोई में एक घंटे में 20 हजार से अधिक लोगों का भोजन तैयार होगा। श्री कष्टभंजन मंदिर का यह एक महत्वपूर्ण जनसेवा प्रयास है।
–आईएएनएस
एसजीके/एएनएम