शहडोल, देशबन्धु. राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के आदेशानुसार जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट शहडोल में प्राचार्य डाइट रमाशंकर गौतम के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में 09 दिसंबर से 13 दिसंबर तक माध्यमिक विद्यालय के अंग्रेजी पढाने वाले शिक्षकों और कक्षा 01 से 08 तक प्राथमिक तथा माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत ऐसे बच्चे जो सुनने व देखने मे असमर्थ है.
उनके लिए ब्रेल लिप और सांकेतिक भाषा का पांच दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ. अंग्रेजी विषय के प्रशिक्षण के डाइट समन्वयक सुमा राय और विशेष आवश्यकता वाले प्रशिक्षण के समन्वयक अनिल श्रीवास्तव ने प्रशिक्षण मे विशेषज्ञ के रूप उपस्थित रहकर दिशा निर्देश दिए.
प्रशिक्षण राज्य स्तर से प्रशिक्षित सम्पूर्णा शुक्ला, शशिकान्त, पवन श्रीवास्तव, सर्वेक्षण श्रीवास्तव ने अंग्रेजी विषय का और विकास पाण्डेय, भारत तिवारी, के के शर्मा, अम्बरीष तिवारी, संध्या पाण्डेय ने ब्रेल और सांकेतिक भाषा का प्रशिक्षण दिया. डाइट से श्रीमती अभिलाषा मिश्रा, पुष्पेन्द्र तिवारी और केदार मिश्रा ने शैक्षिक सहयोग प्रदान किया.