अनूपपुर, देशबन्धु. मध्य प्रदेश शिक्षक संघ अनूपपुर की बैठक में निर्वाचन संबंधी निर्णय लिए गए. जिसमे नगर, ब्लॉक और तहसील इकाई को भंग करने के साथ नये तिथियो में निर्वाचन कराने का निर्णय लिया गया. 12 जनवरी को अनूपपुर, 19 जनवरी को जैतहरी और पुष्पराजगढ़ के साथ अनूपपुर नगर इकाई का निर्वाचन संपन्न होगा.
मध्य प्रदेश शिक्षक संघ जिला अनूपपुर के जिला सचिव राम कुमार राठौर ने बताया कि प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार समस्त नगर, ब्लॉक और तहसील इकाई का निर्वाचन जनवरी माह में ही संपन्न कराने की बात कहीं गई थी, जिस पर अध्यक्ष पुष्पेंद्र कुमार पांडेय ने जिले के सभी नगर, ब्लॉक और तहसील इकाई को भंग करने की घोषणा करते हुए आगामी निर्वाचन के सुचारू संचालन हेतु संयोजक और सह संयोजक के नाम की घोषणा की.
गांजा परिवहन पर 3 आरोपियों को 10-10 वर्ष का कारावास, 1 लाख का अर्थदंड
बैठक में निर्वाचन तिथि को भी निर्धारित की गई, जिसमें ब्लॉक अनूपपुर और कोतमा का निर्वाचन आगामी 12 जनवरी को, जैतहरी और पुष्पराजगढ़ के साथ अनूपपुर नगर इकाई का निर्वाचन 19 जनवरी को संपन्न होगा. सभी की निर्वाचन कार्य हेतु निर्वाचन अधिकारी और पर्यवेक्षक की नियुक्ति की जाएगी जिनके द्वारा निर्धारित तिथि और स्थल पर उपस्थित होकर संघ के संविधान अनुसार प्रजातांत्रिक तरीके से निर्वाचन संपन्न कराए जाएंगे.
संभागीय अध्यक्ष ने निर्वाचन संबंध में बताया कि निर्वाचन हेतु सभी पदों के प्रत्याशी जिनकी सेवा अवधि 3 वर्ष से अधिक शेष हो और अन्य किसी संगठन के पदाधिकारी नहीं हो साथ ही उनके विरुद्ध कोई कार्यवाही प्रचलित नहीं होनी चाहिए. संभागीय संगठन मंत्री ने कहा कि संघ के संविधान अनुसार प्रत्येक 3 वर्ष में निर्वाचन होता है उसी के अनुसार अब ब्लॉक, नगर और तहसील इकाई के निर्वाचन संपन्न होने जा रहा है, जहां हमें अधिक से अधिक शिक्षकों को निर्वाचन की जानकारी देना होगा ताकि बढ़-चढ़कर निर्वाचन में भाग ले सकें और एक सशक्त कार्यकारिणी बन सके, संभागीय सह सचिव अंजू शिवहरे ने कहा कि हमें संघ के प्रति समर्पित होकर कार्य करना होगा.
जिला कोषाध्यक्ष संजय निगम ने कहा कि संगठन में केवल पद ले लेने से काम नहीं होता, हमें शिक्षक हित में कार्य करने की जुनून होना चाहिए, जिला संगठन मंत्री विनोद शर्मा ने कहे कि संघ की मजबूती इकाई ब्लॉक और तहसील ईकाई को ही मानी जाती है, जहां एक सशक्त और आम सहमति की इकाई बनाई जाए.
जिससे संगठन मजबूत हो सके तथा शिक्षकों के हित में कार्य किया जा सके. जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र पांडेय ने कहा कि सभी वर्ग और संवर्ग को शामिल करते हुए नए लोगों को अवसर देना चाहिए जो उत्सुक हो और जो शिक्षक हित में अपना समय प्रदान कर सकें. आगामी निर्वाचन आम सहमति से मिलजुल करें और जो सभी को लेकर चल सके ऐसे कर्मचारी को अवसर प्रदान करें.
संचालन जिला सचिव रामकुमार राठौर ने प्रांत से प्राप्त दिशा निर्देश का सस्वर वाचन कर निर्वाचन संबंधी जानकारी से सभी को अवगत कराया. जिला उपाध्यक्ष शीलवंत प्रसाद तिवारी ने आभार प्रदर्शन किया. बैठक में संभागीय अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, संगठन मंत्री डॉ. नरेंद्र पटेल, जिला कोषाध्यक्ष संजय निगम, सहसचिव अंजू शिवहरे, उम्मेद सिंह राठौर, धनपत सिंह, जीना चंद संत, राम सिंह चंदेल, मिथिलेश शर्मा, आर.पी. सोनी, लाल सिंह राठौर, धर्मेंद्र शाक्यवार, राम भरोसे प्रजापति, राम प्रकाश पटेल सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे.