पन्ना. पन्ना जिले में विगत 14 माह से विभिन्न विद्यालयां मे पदस्थ भ्रत्यों का मानदेय का भुगतान नहीं हो रहा है. शिक्षा विभाग जिससे भ्रत्यों के परिवार दाने दाने के लिए परेशान हो रहें है तथा परिवार चलाने की समस्या खड़ी हो गई है.
ज्ञात हो कि संचालनालय लोक शिक्षण भोपाल मध्य प्रदेश के योजना क्रमांक 0561 शासकीय हाई स्कूल शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में उद्देश्य शीर्ष 31-004 विशेष सेवाओं हेतु मानदेय एवं 12-600 मजदूरी मद से व्यय किए जाने की अनुमति प्रदान की गई थी. परंतु जिम्मेदारों द्वारा विगत डेढ़ वर्ष से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया.
ज्ञात हो कि भ्रत्य लगातार काम कर रहें है. उक्त मामले को लेकर संबंधित भ्रत्यों द्वारा लगातार विभागीय अधिकारीयों को आवेदन दिये गये लेकिन उसके बावजूद समस्या का निराकरण नहीं हुआ है. पवई विकासखंड के भ्रत्यों द्वारा क्षेत्रीय विधायक प्रहलाद लोधी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर मानदेय दिलाये जाने की मांग की गई है.