भोपाल 15 फरवरी (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश में बुधवार को सियासी घटनाक्रम बड़ी तेजी से बदला और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नागपुर में संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की, साथ ही सभी मंत्रियों को 19 फरवरी को भोपाल में रहने का संदेश भेजा।
राज्य में काफी अरसे से मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चाएं जोरों पर हैं, अटकल यही लगाई जा रही है कि राज्य के मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल संभावित है। इसी बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को नागपुर गए जहां उनकी आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात हुई। इतना ही नहीं राज्य सरकार के सभी मंत्रियों को संदेश भेजा गया है कि वे 19 फरवरी को सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक भोपाल में ही रहें।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बीते दो साल से नियमित रूप से पौधारोपण कर रहे हैं और इस अभियान को 19 फरवरी को दो वर्ष पूरे होने वाले हैं। लिहाजा इस दिन मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों के साथ में पौधारोपण करेंगे, इसके अलावा इसी दिन कैबिनेट की बैठक भी होने वाली है।
–आईएएनएस
एसएनपी/एएनएम