भोपाल, 27 सितंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में कांग्रेस के शिवराज सरकार पर हमले जारी हैं। कांग्रेस ने नर्मदा नदी को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अब तक 11 झूठ बोले हैं।
राजधानी में कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में संवाददाताओं से चर्चा करते हुए राज्य इकाई के उपाध्यक्ष और नर्मदा सेवा सेना के प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने कहा है कि नर्मदा नदी के कई स्थानों का भ्रमण करने पर यह बात पाई गई है कि मुख्यमंत्री ने जो भी वादे किए, वे सब झूठे थे।
गुप्ता ने कहा कि सरकार ने सबसे ज्यादा झूठ और मिथ्या प्रचार प्रदेश की जनता से तो किया ही, लेकिन, प्रदेश की जीवन रेखा मां नर्मदा से भी जुमलेबाजी की। मां नर्मदा को धोखा दिया गया। मध्य प्रदेश की आत्मा और प्राण मां नर्मदा में बसता है। नर्मदा जी के कारण जीवन है, लहराते हुए खेत हैं, भरपूर अन्न है, भरपूर बिजली है। भाजपा ने विधानसभा में नर्मदा जी को जीवंत अधिकार देने का बिल प्रस्तुत किया था, जिसे सर्वसम्मति से 3 मई 2017 को पास किया गया।
प्रदेश की जनता की नजर में जुमलावीर सिंह बन चुके मुख्यमंत्री और भाजपा ने मां नर्मदा को भी नहीं बख्शा। उन्हें भी झूठी घोषणाओं के हार पहना दिए। नर्मदा सेवा सेना के प्रदेशाध्यक्ष गुप्ता के मुताबिक मुख्यमंत्री ने मां नर्मदा को वैधानिक जीवंत नदी का दर्जा देते हुए विधानसभा के माध्यम से मां नर्मदा से 11 वादे किये थे। संकल्प उठाये थे।
नर्मदा के दोनों ओर वृक्षारोपण, नर्मदा में गंदा पानी न मिलने देने, ट्रीटमेंट प्लांट लगाने, कपड़े धोने के लिए अलग स्थान बनाए जाने, नदी के तट को नशा मुक्त बनाने, अवैध खनन करने वालों केा जेल भेजने सहित तमाम वादे किए थे। मगर, हकीकत में ऐसा नहीं हुआ है। यह वादे झूठे निकले हैं।
–आईएएनएस
एसएनपी