मुंबई, 13 फरवरी (आईएएनएस)। शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे के दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रवक्ता आनंद परांजपे ने तंज कसते हुए कहा कि शिवसेना (यूबीटी) की हालत “दूसरे के घर में बर्तन धोने जैसी” है।
आनंद परांजपे ने आदित्य ठाकरे का नाम लिए बिना कहा, “उन्हें शायद शरद पवार ने वक्त नहीं दिया है, इसीलिए वह दिल्ली में जाकर कांग्रेस और आप से मिल रहे हैं। आज के समय में शिवसेना (यूबीटी) की हालत दूसरे के घर में बर्तन धोने वाली हो गई है।”
महाराष्ट्र की विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी में शामिल दलों में आपसी अनबन को लेकर उन्होंने कहा, “विधानसभा चुनाव के समय से ही महा विकास अघाड़ी की हालत बिगड़ रही है। खासकर मुख्यमंत्री पद के लिए किसके नाम की घोषणा हो, इस पर बात नहीं बन पा रही थी। शिवसेना (यूबीटी) चाह रही थी कि उद्धव ठाकरे के नाम का ऐलान हो, लेकिन इसके लिए कांग्रेस और शरद पवार तैयार नहीं हुए। ऐसे में चुनाव के वक्त से ही उनके गठबंधन में कुछ भी ठीक नहीं था। अब धीरे-धीरे उनकी हालत और खराब होती चली जाएगी।”
‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ पर बढ़ते विवाद को लेकर उन्होंने कहा, “यह बहुत ही खराब शो है, जिसपर पाबंदी लगनी चाहिए। अगर उन लोगों ने यूट्यूब से उस वीडियो को डिलीट भी किया हो, तब भी उन पर पुलिस को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।”
पूर्व विधायक के. राजन साल्वी के शिवसेना (यूबीटी) छोड़कर शिवसेना में शामिल होने की खबर पर आनंद परांजपे ने कहा, “आदित्य ठाकरे जो आज दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं, उनको आत्मचिंतन करना चाहिए। जिन लोगों ने अपनी पूरी जिंदगी शिवसेना को बढ़ाने में दी, आज वे एक-एक नेता शिंदे साहब के नेतृत्व को स्वीकार रहे हैं।”
–आईएएनएस
एससीएच/एकेजे