मुंबई, 1 मार्च (आईएएनएस)। शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय दिना पाटिल और नागेश अष्टिकर ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में मातोश्री में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक के बाद मीडिया से बातचीत की। यह बैठक लगभग तीन घंटे तक चली, जिसमें पार्टी के 9 में से 8 सांसद शामिल हुए। केरल में होने के कारण सांसद अरविंद सावंत बैठक में शामिल नहीं हो सके।
बैठक के बाद संजय दिना पाटिल ने मीडिया से कहा कि हम सभी सांसद साथ हैं, एक भी सांसद कहीं जाने वाला नहीं है। हम उद्धव ठाकरे का साथ छोड़कर क्यों जाएं? हम जहां हैं वहां खुश हैं और किसी भी प्रकार के भ्रम का कोई कारण नहीं है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि शिंदे गुट से किसी ने उनसे संपर्क नहीं किया और न ही वह किसी तरह के ‘ऑपरेशन टाइगर’ का हिस्सा हैं।
संजय पाटिल ने आगे बताया कि बैठक में आगामी विधानसभा सत्र पर चर्चा हुई और पार्टी की रणनीति पर भी विचार किया गया। उन्होंने कहा कि हम 9 तारीख से कार्यकर्ता सम्मेलन शुरू कर रहे हैं और इस सम्मेलन में पार्टी के अगले कदमों पर चर्चा की जाएगी।
सांसद नागेश अष्टिकर ने भी बैठक को सामान्य बैठक बताते हुए कहा कि सब कुछ ठीक है, कोई नाराज नहीं है। यह एक नियमित बैठक थी, जिसमें आगामी चुनावों की रणनीति पर चर्चा की गई। महाराष्ट्र में कोई ऑपरेशन टाइगर नहीं चल रहा है।
बता दें कि मातोश्री में आयोजित बैठक में शिवसेना (यूबीटी) सांसदों ने भाग लिया, जिनमें भाऊसाहेब वाकचौरे, संजय देशमुख, राजभाऊ वाज़े, अनिल देसाई, संजय जाधव, ओमप्रकाश राजेनिंबालकर, नागेश अष्टिकर और संजय दिना पाटिल शामिल हुए।
संजय राउत के नेतृत्व में आगामी 9 तारीख से कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें पार्टी की भविष्य की दिशा और विधानसभा सत्र के दौरान उठाए जाने वाले मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
–आईएएनएस
पीएसके/सीबीटी