नई दिल्ली, 19 फरवरी (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के मौके पर पूरे राज्य में 19 से 27 फरवरी तक ‘स्वराज्य सप्ताह’ का आयोजन करेगी।
इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, जिनमें युवा पीढ़ी को शिवाजी महाराज की वीरता और उनकी विचारधारा से प्रेरित करने का प्रयास किया जाएगा।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिवाजी महाराज के योगदान को याद करना और उनकी स्वतंत्रता की भावना को जन-जन तक पहुंचाना है। राज्यभर में होने वाली इन प्रतियोगिताओं में शिक्षा, कला, साहित्य, खेल, और सांस्कृतिक गतिविधियों से जुड़ी कई तरह की स्पर्धाएं शामिल होंगी। एनसीपी का यह आयोजन राज्य के विभिन्न जिलों में होगा। इसमें स्थानीय लोगों को हिस्सा लेने का अवसर मिलेगा।
एनसीपी के मुख्य प्रवक्ता आनंद परांजपे ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की ओर से शिव जयंती के अवसर पर 19 से 27 फरवरी तक पूरे राज्य में ‘स्वराज्य सप्ताह’ का आयोजन किया गया। 19 से 27 फरवरी तक शिव जयंती, संत गाडगे बाबा जयंती और मराठी भाषा दिवस जैसी विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज महाराष्ट्र की पहचान और स्वाभिमान हैं। हम उन्हीं के दिखाए रास्ते पर चल रहे हैं। पार्टी पूरे सप्ताह शिवाजी-केंद्रित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करेगी।
–आईएएनएस
एकेएस/एकेजे