बीजिंग, 24 अगस्त (आईएएनएस)। इस वर्ष शीज़ांग (तिब्बत) के लिए चीन की समर्थन नीति को लागू करने की 30वीं वर्षगांठ है। शीज़ांग के व्यापार समर्थन के एक महत्वपूर्ण हिस्से के रूप में, बाजार ने विशिष्ट उद्योगों को विकसित करने और लोगों की आय बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
पिछले 30 सालों में, विशेषकर सीपीसी की 18वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के बाद शीज़ांग का समर्थन करने वाले प्रांतों व शहरों और केंद्रीय उद्यमों ने अपने विशाल बाजार पर निर्भर रहते हुए शीज़ांग के श्रेष्ठ उत्पादों के लिये बिक्री के विविध चैनल बनाए हैं।
शीज़ांग के शिकाजे प्रिफेक्टर में डेलांगमा प्राकृतिक जल कारखाना स्थित है। यहां की ऊंचाई समुद्र की सतह से 3,980 मीटर है। इस कारखाने में उत्पादित बोतलबंद पानी ट्रक से 3,000 किमी दूर शानतोंग प्रांत के चीनान शहर पहुंचाये जाएंगे, जहां 8वें चीनी टाइम-सम्मानित ब्रांड्स एक्सपो का आयोजन हो रहा है। एक्सपो के जरिये और अधिक लोग शीज़ांग उत्पादित पानी पी सकेंगे।
बताया जाता है कि इस प्राकृतिक पेयजल परियोजना की कुल पूंजी 3.5 अरब रुपये से अधिक है। शानतोंग प्रांत के समर्थन में डेलांगमा प्राकृतिक जल कारखाना में उत्पादित बोतलबंद पानी कई मेलों में प्रदर्शित हुए। शीज़ांग के श्रेष्ठ उत्पाद उपभोक्ताओं में लोकप्रिय होने लगे।
मिनरल वॉटर के अलावा, शिकाजे के 200 से अधिक विशेष उत्पाद विभिन्न तरीकों से शानतोंग के सुपरमार्केट, दुकानों और ऑनलाइन शॉपिंग मॉल में सामने आये। पिछले दो सालों में शानतोंग में शीज़ांग के उत्पादों की बिक्री 23 करोड़ से अधिक रुपये रही।
उधर, फूच्येन और क्वांगतोंग प्रांत के समर्थन में सीमावर्ती काउंटी मेडोग काउंटी में वर्ष 2011 से चाय व्यवसाय का विकास होने लगा। सहायता दलों ने चाय के उत्पादन में सिलसिलेवार मानक बनाये और अन्य क्षेत्रों के चार उद्यमों का मेडोग काउंटी में आमंत्रण किया। हाल के वर्षों में मेडोग काउंटी में उत्पादित चाय प्रसिद्ध होने लगे और किसानों की आय में बड़ा इजाफा हुआ है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एसकेपी/