बीजिंग, 25 नवंबर (आईएएनएस)। चीनी जन बैंक की शीत्सांग (तिब्बत) स्वायत्त प्रदेश शाखा से मिली खबर के अनुसार इस वर्ष से शीत्सांग में विभिन्न बैंकिंग वित्तीय संस्थानों ने ऋण देना जारी रखा है। अक्टूबर के अंत तक शीत्सांग में आरएमबी ऋण का संतुलन 6 खरब 66 अरब 39 करोड़ 30 लाख युआन तक पहुंच गया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि से 11.90% की वृद्धि रही, यह विकास दर देश में प्रथम स्थान पर है।
जानकारी के अनुसार, पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में शीत्सांग की वित्तीय ऋण सहायता कम नहीं हुई है और प्रमुख क्षेत्रों में सेवाओं में सुधार जारी है। मध्यम और दीर्घकालिक ऋण तेजी से बढ़ रहा है और बुनियादी संस्थापनों के निर्माण के लिए पर्याप्त वित्तीय सहायता है।
इसके अलावा, शीत्सांग की वित्तीय प्रणाली ने उपभोग को बढ़ावा देने के लिए कई वित्तीय उपाय शुरू किए हैं, जो शीत्सांग की उपभोग जीवन शक्ति और क्षमता की रिहाई को प्रभावी ढंग से बढ़ावा दे रहे हैं। इसके साथ व्यक्तिगत उपभोग ऋण भी तेजी से बढ़ रहे हैं।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एबीएम/