बीजिंग, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने मंगलवार की सुबह शांगहाई में नव विकास बैंक का दौरा किया और इस बैंक की महानिदेशक डिल्मा रोसेफ से मुलाकात की।
शी चिनफिंग ने कहा कि नव विकास बैंक नवोदित बाजार देशों और विकासशील देशों द्वारा स्थापित और संचालित करने वाला पहला बहुपक्षीय विकास बैंक है, जो वैश्विक दक्षिण के संयुक्त सशक्तीकरण की रचनात्मक कार्रवाई है। वह अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय व्यवस्था में नई शक्ति और वैश्विक दक्षिण सहयोग का स्वर्ण ब्रांड है।
शी ने बल दिया कि वृहद ब्रिक्स सहयोग गुणवत्ता विकास के चरण में दाखिल हुआ है। नव विकास बैंक को गुणवत्ता विकास का दूसरा स्वर्ण दशक शुरू करना चाहिए। नव विकास बैंक को अपनी प्रारंभिक आकांक्षा का पालन कर वैश्विक दक्षिण के विकास की मांग के मुताबिक बुनियादी संस्थापन क्षेत्र में अधिक उच्च गुणवत्ता व कम लागत वाला और सतत वित्त पोषण प्रदान करना चाहिए। मेजबान देश के नाते चीन पहले की तरह नव विकास बैंक के विकास का समर्थन करेगा और उसके साथ परियोजनाओं के सहयोग को मजबूत करने को उत्सुक है।
शी ने कहा कि वैश्विक दक्षिण का सामूहिक उदय हो रहा है। वह विश्व शांति की सुरक्षा करने, समान विकास बढ़ाने और वैश्विक शासन संपूर्ण बनाने की अहम शक्ति है। चीन का विकास स्वावलंबन और मशक्कत पर निर्भर है। चीन अपने वैध अधिकारों और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के समान हितों की डटकर सुरक्षा करेगा।
रोसेफ ने लंबे समय से चीन से नव विकास बैंक को दिए गए समर्थन के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि एकतरफावाद और संरक्षणवाद अंतर्राष्ट्रीय कानून की प्रतिष्ठा को बर्बाद करता है और व्यावसायिक चेन व सप्लाई चेन की स्थिरता पर नुकसान पहुंचाता है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एबीएम/