बीजिंग, 20 दिसंबर (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने गुरुवार की रात मकाऊ विशेष प्रशासनिक क्षेत्र सरकार की ओर से आयोजित स्वागत भोज में भाग लेकर महत्वपूर्ण भाषण दिया। उन्होंने केंद्रीय सरकार और विभिन्न जातियों की ओर से मकाऊ के समग्र नागरिकों और मकाऊ के विकास का समर्थन करने वाले अंतर्राष्ट्रीय दोस्तों का हार्दिक अभिवादन किया और उनको शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल मकाऊ के इतिहास में असाधारण पांच साल हैं। विश्व परिस्थिति में सौ साल में अभूतपूर्व परिवर्तन और महामारी की गंभीर चुनौती के सामने पांचवीं विशेष प्रशासनिक क्षेत्र सरकार ने मकाऊ के विभिन्न जगतों को एकजुट कर कठिनाइयों को दूर कर आर्थिक बहाली को निरंतर बढ़ाया और विभिन्न कार्यों में चौतरफा प्रगति की और मकाऊ विशेषता वाले ‘एक देश, दो व्यवस्थाओं’ के सफल कार्यांवयन का नया अध्याय जोड़ा।
उन्होंने तीन सूत्रीय प्रस्ताव प्रस्तुत किए। पहला, मकाऊ अधिक सक्रियता से क्वांगतुंग-हांगकांग-मकाऊ ग्रेट बे निर्माण आदि राष्ट्रीय विकास रणनीतियों से जुड़ेगा और अंतर्राष्ट्रीय मंच पर अधिक कार्य कर दिखाएगा। दूसरा, राष्ट्र भक्त व मकाऊ भक्त झंडे के तहत अधिक समावेशी व एकजुट होकर एक साथ सुंदर मकाऊ का निर्माण करेंगे। तीसरा, मकाऊ साहस के साथ सुधार व सृजन कर ‘एक देश, दो व्यवस्थाओं’ का लाभ उठाकर मकाऊ के विकास की नई स्थिति तैयार करेगा।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एबीएम/