बीजिंग, 24 जनवरी (आईएएनएस)। सीपीसी केंद्रीय समिति के महासचिव और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने ल्याओनिंग प्रांत के शेनयांग शहर के दादोंग जिले के छांगआन स्ट्रीट स्थित छांगआन समुदाय का दौरा किया। वहां उन्होंने लोगों की सुविधा के लिए सेवाओं को अनुकूलित करने तथा निवासियों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने के स्थानीय प्रयासों के बारे में जाना।
छांगआन समुदाय में 13 आवासीय भवन, 1,098 घर और 2,281 लोग हैं, जिनमें से 968 की आयु 60 वर्ष से अधिक है, जो कुल जनसंख्या का 42.4 प्रतिशत है।
छांगआन सामुदायिक सीपीसी समिति ने पुराने आवासीय समुदायों के जीर्णोद्धार का काम सक्रियता से किया है। 2023 से, इसने समुदाय में सभी 13 आवासीय भवनों और सार्वजनिक क्षेत्रों का समग्र जीर्णोद्धार किया है।
शी चिनफिंग ने उत्तर पूर्वी चीन के ल्याओनिंग प्रांत के पेनशी शहर में स्थित एक स्टीलमेकर कारखाने का भी निरीक्षण किया।
शी ने पेनस्टील ग्रुप के एक रोलिंग मिल, नियंत्रण केंद्र और उत्पादन लाइन को देखा और उद्यम की उन्नति में गति देने तथा गुणवत्ता विकास बढ़ाने की स्थिति की जानकारी ली।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एबीएम/