बीजिंग, 13 दिसंबर (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने हनोई में बुधवार को वियतनामी राष्ट्रपति वो वानथुआंग के साथ वार्ता की। उन्होंने कहा कि मैंने कल महासचिव न्गुयेन फुट्रांग के साथ रणनीतिक महत्व संपन्न चीन-वियतनाम साझे भविष्य वाले समुदाय की स्थापना की घोषणा की और मिलकर दोनों पार्टियों और दोनों देशों के संबंधों के विकास का नया दौर शुरू किया है।
शी चिनफिंग ने कहा कि नये ऐतिहासिक स्थल पर खड़े होकर चीन वियतनाम के साथ रणनीतिक संवाद गहरा कर चीन-वियतनाम साझे भविष्य वाले समुदाय का निर्माण बढ़ाने को तैयार है ताकि दोनों देशों की जनता को कल्याण मिले।
उन्होंने कहा कि हमें राजनीतिक मार्गदर्शन, एकजुटता, पारस्परिक लाभ वाले सहयोग और जन इच्छा का आधार मजबूत करना और मतभेदों का उचित निपटारा करना चाहिए।चीन वियतनाम के साथ संपर्क मजबूत कर दोनों के लिए स्वीकार्य समुद्री सवाल का दीर्घकालिक समाधान निकालने को तैयार है।
वो वानथुआंग ने बताया कि वियतनाम राष्ट्रपति शी चिनफिंग की मौजूदा यात्रा से फिर विश्व को स्पष्ट संदेश भेजना चाहता है कि चीन के साथ संबंध का विकास करना हमेशा वियतनाम की पार्टी और सरकार की प्राथमिक और रणनीतिक चुनाव है। वियतनाम-चीन संबंध पत्थर जैसे मजबूत हैं। वियतनाम पारस्परिक सम्मान, सहयोग व साझी जीत की भावना से समुद्री मतभेद हल करना चाहता है और वियतनाम-चीन साझे भविष्य वाले समुदाय के निर्माण को स्थिरता से आगे बढ़ाएगा।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस