बीजिंग, 3 जुलाई (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 3 जुलाई को सभ्यताओं के बीच आदान-प्रदान और पारस्परिक सीख पर तीसरे संवाद और वैश्विक चीनी भाषा विशेषज्ञों की पहली महासभा को बधाई पत्र भेजा।
शी चिनफिंग ने कहा कि मानव इतिहास के लंबे दौर में दुनिया के सभी देशों ने अपनी-अपनी विशेषताओं और प्रतीकों के साथ सभ्यताओं का निर्माण किया है। विभिन्न सभ्यताओं के बीच समान आदान-प्रदान और आपसी सीख मानव जाति को युग की समस्याओं को हल करने और सामान्य विकास प्राप्त करने के लिए शक्तिशाली आध्यात्मिक मार्गदर्शन प्रदान करेगी।
शी चिनफिंग ने बल देकर कहा कि चीन शांति, विकास, निष्पक्षता, न्याय, लोकतंत्र और स्वतंत्रता जैसे सभी मानव जाति के सामान्य मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए सभी पक्षों के साथ काम करने को तैयार है। चीन विभिन्न पक्षों के साथ वैश्विक सभ्यता पहल को लागू करना, सभ्यताओं के बीच आदान-प्रदान के माध्यम से सभ्यताओं के बीच बाधाओं को पार करना, सभ्यताओं के बीच आपसी सीख के माध्यम से सभ्यताओं के बीच संघर्षों को पार करना और सभ्यताओं के बीच समावेशिता के माध्यम से सभ्यताओं की श्रेष्ठता को पार करना चाहता है ताकि हाथ में हाथ डालकर मानव सभ्यता की प्रगति को बढ़ावा दिया जा सके।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएएनएस
एसकेपी