बीजिंग, 15 जून (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने मार्च 2019 में रोम में इटली के प्रतिनिधि सदन के स्पीकर के साथ मुलाकात में कहा कि मैं निस्वार्थ रहूंगा और लोगों के लिए जीऊंगा। इससे नागरिकों को प्राथमिकता देने वाला शी चिनफिंग का विचार जाहिर हुआ।
ग्रामीण क्षेत्र में पार्टी शाखा के सचिव से पार्टी और देश के सर्वोच्च नेता तक शी चिनफिंग हमेशा खुद को नागरिकों का सेवक मानते हैं। लोगों के सुखी जीवन और इच्छा को साकार करने के लिए वे भरसक प्रयास करते हैं।
शी चिनफिंग ने कहा था कि नागरिकों ने मुझे देश के नेता के लिए चुना है, इसलिए मैं हमेशा नागरिकों को दिल में सर्वोच्च स्थान पर रखता हूं। नागरिकों की परेशानी को मैं दिल में रखता हूं, वहीं नागरिकों की इच्छा को मैं साकार करता हूं। शी चिनफिंग का काम हमेशा नागरिकों से जुड़ा हुआ होता है।
हपेई प्रांत की चंगतिंग काउंटी में काम करते समय शी चिनफिंग ने साइकिल चलाते हुए इधर-उधर जनता की आवाज सुनी। फूच्येन प्रांत के निंगत शहर में काम करते समय उन्होंने सबसे दूरस्थ और कठिन स्थान जाकर जनता के जीवन का पता लगाया। चच्यांग प्रांत में काम करते हुए शी चिनफिंग ने तूफान प्रभावित लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने के लिए दिन रात मेहनत की।
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 18वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के बाद से शी चिनफिंग ने सौ से अधिक बार शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों का निरीक्षण दौरा किया। नागरिकों की परेशानी को वे हमेशा ध्यान में रखते हैं।
शी चिनफिंग ने कहा, मेरा काम लोगों की सेवा करना है। थकान होती है, लेकिन खुशी होती है। हमें नागरिकों के लिए ज्यादा काम करना चाहिए।
(साभार : चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एसजीके