बीजिंग, 25 मार्च (आईएएनएस)। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सोमवार की दोपहर चीन की राजकीय यात्रा कर रहे नाउरू गणराज्य के राष्ट्रपति डेविड रानिबोक एडियांग के साथ बीजिंग के जन वृहत भवन में वार्ता की।
वार्ता से पहले शी जिनपिंग ने जन वृहत भवन के उत्तर भाग में एडियांग के लिये एक स्वागत रस्म आयोजित की।
शी जिनपिंग के निमंत्रण पर एडियांग 24 से 29 मार्च तक चीन की राजकीय यात्रा कर रहे हैं। गौरतलब है कि इस वर्ष 24 जनवरी को चीन और नाउरू ने आधिकारिक तौर पर राजनयिक संबंध फिर से शुरू किए, जिससे नाउरू चीन के साथ राजनयिक संबंध स्थापित करने वाला 183वां देश बन गया।
इसके साथ ही आज दोपहर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने यहां जन वृहत भवन में चीन की औपचारिक यात्रा कर रहे डोमिनिका के प्रधानमंत्री रूजवेल्ट स्केरिट से भी मुलाकात की।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एकेजे/
बीजिंग, 25 मार्च (आईएएनएस)। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सोमवार की दोपहर चीन की राजकीय यात्रा कर रहे नाउरू गणराज्य के राष्ट्रपति डेविड रानिबोक एडियांग के साथ बीजिंग के जन वृहत भवन में वार्ता की।
वार्ता से पहले शी जिनपिंग ने जन वृहत भवन के उत्तर भाग में एडियांग के लिये एक स्वागत रस्म आयोजित की।
शी जिनपिंग के निमंत्रण पर एडियांग 24 से 29 मार्च तक चीन की राजकीय यात्रा कर रहे हैं। गौरतलब है कि इस वर्ष 24 जनवरी को चीन और नाउरू ने आधिकारिक तौर पर राजनयिक संबंध फिर से शुरू किए, जिससे नाउरू चीन के साथ राजनयिक संबंध स्थापित करने वाला 183वां देश बन गया।
इसके साथ ही आज दोपहर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने यहां जन वृहत भवन में चीन की औपचारिक यात्रा कर रहे डोमिनिका के प्रधानमंत्री रूजवेल्ट स्केरिट से भी मुलाकात की।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एकेजे/