कोलकाता, 22 मार्च (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल की एक जिला अदालत ने शुक्रवार को शेख शाहजहां की सीबीआई हिरासत छह दिन बढ़ा दी। शाहजहां 5 जनवरी को संदेशखली में ईडी और सीएपीएफ टीम पर हुए हमले का मुख्य आरोपी है।
शुक्रवार को उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट अदालत में सुनवाई के दौरान, सीबीआई के वकील ने शाहजहां की हिरासत बढ़ाने की मांग की, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया।
जज ने मामले में गिरफ्तार दो अन्य आरोपियों – महबूब मोल्ला और सुकमल सरदार की भी सीबीआई हिरासत 28 मार्च तक बढ़ा दी।
इसी तरह, शाहजहां के भाई शेख आलमगीर और मफुज़ुर मोल्ला नामक एक अन्य आरोपी की सीबीआई हिरासत 31 मार्च तक बढ़ा दी गई, जबकि दो अन्य आरोपी, दीदारबक्स मोल्ला और जियाउद्दीन मोल्ला की हिरासत 26 मार्च तक बढ़ा दी गई।
जज ने दो अन्य आरोपियों, फारुक अकुंजी और सिराजुल मोल्ला को भी 28 मार्च तक छह दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
–आईएएनएस
एसकेपी/