जबलपुर. गोराबाजार पुलिस ने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज किया है. जानकारी अनुसार थाना गोरा बजार में जोगेंद्र पाठक उम्र 50 वर्ष निवासी एपीआर कालोनी बिलहरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह जिडास कॉलेज में शिक्षक है. दिनंाक 23 अगस्त 24 को सुवह लगभग 10-45 बजे व्हाट्सएप के माध्यम से अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसे मोबाइल नम्बर से उसके मोबाइल में एक लिंक भेजा था, जो शेयर मार्केट का एक ट्रेडिंग कम्पनी का एप था.
जिस व्यक्ति ने उसे वाट्सअप के माध्यम से सम्पर्क किया था जो स्वयं को कंपनी का कर्मचारी बता रहा था. वह व्यक्ति उसे ट्रेडिंग एप ज्वाइन करने के लिये बेाला और ट्रेडिंग शुरू करवाया उक्त व्यक्ति ट्रेडिंग एप मे उसका फर्जी खाता खुलवाया, उसके द्वारा ट्रेडिंग शुरू करने के बाद वह व्यक्ति अलग अलग खाता क्रमश: आईसीआईसी बैंक के खाता राशि 4 लाख 25 हजार रूपये, आईसीसी बैंक के खाता राशि 6 लाख रुपये, यूको बैंक के खाता राशि 3 लाख रुपये, बंधन बैंक के खाता राशि 7 लाख 40 हजार रूपये, बैंक आफ महाराष्ट्र के खाता राशि 3 लाख रुपये अलग अलग जमा करवाया. लेकिन जब वह अपने रुपये एप के माध्यम से निकालना चाहा तो उन्हौंने उसका डीपीआईडी नम्बर फ्रीज कर दिया, जिससे वह अपने रुपये नहीं निकाल पाया.
रिटायर्ड अफसर के साथ मिलकर चला रहा था वेयर हाउस
आरोपी की पतासाजी में जुटी पुलिस पीड़ित ने बताया कि उसके द्वारा वाट्सप के माध्यम से उससे बात किया तो बोला कि अगर रुपये निकालना है तो 82 हजार रुपये और जमा करना पड़ेगा उसके 24 घंटे के अंदर आपके बैंक खाते में रुपये आ जायेंगे. तब उसे गतिविधियां संदिग्ध लगी तो उसने रुपया नहीं डाला और इंटरनेट में सर्च करना पर पाया कि उक्त कम्पनी से लेनदेन करने वाला व्यक्ति फर्जी है.
इस प्रकार आईसीआईसी बैंक के खाता , यूको बैंक के खाता , बंधन बैंक के खाता तथा बैंक ऑफ महाराष्ट्र के खाता के धारक द्वारा उसके साथ धोखाधड़ी कर 23 लाख 65 हजार रुपये की राशि हड़प लिया है. रिपोर्ट पर धारा 318(4) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.