मुंबई, 8 दिसंबर (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजार के लिए बीता हफ्ता काफी मुनाफे वाला रहा। इस दौरान देश की 10 सबसे अधिक मूल्यांकन वाली कंपनियों में से छह का बाजार पूंजीकरण 2.03 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया है।
2 दिसंबर से लेकर 6 दिसंबर तक के कारोबारी सत्र में निफ्टी 2.27 प्रतिशत या 546 अंक की बढ़त के साथ 24,677 और सेंसेक्स 2.39 प्रतिशत या 1,906 अंक की तेजी के साथ 81,709 पर बंद हुआ। यह लगातार तीसरा हफ्ता था, जब बाजार में तेजी देखी गई।
शीर्ष 10 में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के बाजार पूंजीकरण में इजाफा हुआ है, जबकि भारती एयरटेल, लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एलआईसी), आईटीसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर के बाजार मूल्याकंन में कमी आई है।
टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 62,574 करोड़ रुपये बढ़कर 16,08,782 करोड़ रुपये हो गया है। एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 45,338 करोड़ रुपये बढ़कर 14,19,270 करोड़ रुपये हो गया है।
इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 26,885 करोड़ रुपये बढ़कर 7,98,560 करोड़ रुपये और रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 26,185 करोड़ रुपये बढ़कर 17, 75,176 करोड़ रुपये हो गया है।
एसबीआई का बाजार पूंजीकरण 22,311 करोड़ रुपये बढ़कर 7,71,087 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 19,821 करोड़ रुपये बढ़कर 9,37,545 करोड़ रुपये हो गया है।
इसके अलावा भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 16,720 करोड़ रुपये कम होकर 9,10,005 करोड़ रुपये, आईटीसी का बाजार मूल्यांकन 7,256 करोड़ रुपये कम होकर 5,89,572 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 2,843.01 करोड़ रुपये कम होकर 5,83,673.71 करोड़ रुपये रह गया है।
लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एलआईसी) का मार्केटकैप 1,265 करोड़ रुपये कम होकर 6,21,937.02 करोड़ रुपये हो गया है।
बड़ी तेजी बाद आखिरी कारोबारी सत्र (शुक्रवार) को भारतीय शेयर बाजार करीब सपाट बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स में 56 अंक और निफ्टी में 30 अंक की मामूली गिरावट देखी गई थी।
–आईएएनएस
एबीएस/