ग्वालियर, 5 मार्च (आईएएनएस)। शेष भारत ने मध्य प्रदेश को 238 रन के बड़े अंतर से पराजित कर ईरानी ट्रॉफी का खिताब जीत लिया। यशस्वी जायसवाल (213 और 144) को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
शेष भारत ने पहली पारी में 484 रन बनाये जबकि मध्य प्रदेश की टीम 294 रन पर सिमट गयी। शेष भारत ने दूसरी पारी में 246 रन बनाकर मध्य प्रदेश के सामने जीत के लिए 437 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा। विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए मध्य प्रदेश की टीम 198 रन पर सिमट गयी।
मध्य प्रदेश ने कल के दो विकेट पर 81 रन से आगे खेलना शुरू किया। लेकिन उसका कोई भी बल्लेबाज बड़ी साझेदारी नहीं निभा पाया। कप्तान हिमांशु मंत्री ने 51, हर्ष गवली ने 48 और अमन सोलंकी ने 31 रन बनाये। शेष भारत की तरफ से सौरभ कुमार ने 60 रन पर तीन विकेट लिए जबकि मुकेश कुमार, अतीत शेठ और पुलकित नारंग को दो-दो विकेट मिले।
संक्षिप्त स्कोर:
शेष भारत: 484 और 246
मध्य प्रदेश: 294 और 198
–आईएएनएस
आरआर