सतना, देशबन्धु। रामपुर बाघेलान क्षेत्र के असरार गांव में बुधवार को शॉर्ट सकिज़्ट से किसान की 10 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। जानकारी के मुताबिक किसान राम बहोर सिंह के खेत से गुजर रही बिजली की तार में शॉर्ट सर्किट हुआ। इससे चिंगारी निकली जो देखते ही देखते आग का गोला बन गई।
डिब्बे और घड़े के पानी से आग बुझाने की कोशिश की हवा के कारण आग तेजी से फैली। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मदद के लिए आगे आए। वे डिब्बे और घड़े लेकर आग बुझाने की कोशिश करने लगे। रामपुर बाघेलान नगर परिषद की दमकल टीम को सूचना दी गई। टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक फसल पूरी तरह जल चुकी थी।
फसल खाक होने की दूसरी घटना
ज्ञात हो कि इस रबी सीजन में आगजनी की यह दूसरी घटना है। इसके पहले उचेहरा के परसमनिया पठार में आज लगने से फसल जलकर खाक हो चुकी है। अगर देखा जाए तो हर बार गर्मी की सीजन में इस तरह की घटनाओं में एकाएक बाढ़ सी आ जाती है। इसके बाद भी विद्युत विभाग द्वारा इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता है।
पहुंची राजस्व की टीम
बताया गया है असरास गांव में शार्ट सर्किट से फसल तबाह होने का आकलन राजस्व विभाग की टीम द्वारा मौके पर जाकर किया गया। बताया गया है कि टीम मौके पर पहुंचकर नुकसान का आकलन कर रही है।