रीवा देशबन्धु. शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के पाण्डेन टोला में घर से काम के लिये निकली एक श्रमिक महिला के साथ दो आरोपियों ने चाकू की नोंक पर दिन दहाड़े गैंगरेप किया. इस दौरान ना सिर्फ पीड़िता के साथ मारपीट की गई, बल्कि उसका मंगलसूत्र व पायल भी छीन लिया गया था. शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस ने 24 घंटे के भीतर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मजदूरी करने वाली एक महिला रोज की तरह सुबह छोटी दरगाह के पास पहुंची थी. जहां पर उसे दो अज्ञात शख्स मिले और मजदूरी दिलाने का झांसा देकर अपने साथ पाण्डेन टोला ले गये. जहां स्कूल के पीछे खाली पड़े मैदान में ले जाकर जबरिया उसके साथ ना सिर्फ दोनों ने दुष्कर्म किया, बल्कि विरोध करने पर उसके साथ जमकर मारपीट भी किया.
महिला की माने तो इस दौरान आरोपियों ने उसका मंगलसूत्र और पायल भी छीन लिया था और फरार हो गये. इसके बाद पीड़िता अपने घर पहुंची और परिजनों को जानकारी दी. तत्पश्चात परिजन उसे लेकर कोतवाली थाना पहुंचे और पुलिस को घटना से अवगत कराया. पुलिस ने तत्काल ही एक्शन लिया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. इस दौरान दोनों आरोपियों को देर रात में ही पहचान कर दबोच लिया.
उक्त जघन्य अपराध की जानकारी होते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया. पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के निर्देश पर एएसपी विवेक लाल के नेतृत्व में तीन टीमें बनाई गई. उक्त टीमों ने अथक प्रयास कर घटना स्थल पर लगे करीब 50 सीसीटीव्ही कैमरों को खंगाला. इस दौरान आरोपियों की पहचान धर्मराज बंसल उर्फ धरमू पुत्र रमेश बंसल 25 वर्ष निवासी गुढ़ चौराहा नया तालाब एवं अभिषेक हरिजन पुत्र राजेन्द्र हरिजन 32 वर्ष निवासी पाण्डेय टोला के रूप में की गई.
रात भर चली धरपकड़
पुलिस ने सीसीटीव्ही कैमरा खंगालने के साथ ही संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया. जैसे ही आरोपियों की पहचान हुई तो उनकी धरपकड़ के लिये योजना बनाई गई. कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद राठौर ने कई संभावित ठिकानों पर रात भर दबिश दिया. इस दौरान एक के बाद एक दोनों चिन्हित आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जिन्हें रविवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.