जबलपुर. भारत स्टेशन योजना’ के अन्तर्गत श्रीधाम रेलवे स्टेशन पर 10 करोड़ 75 लाख रुपये की लागत से चल रहे कार्यों को तीव्र गति से अलग अलग चरणों में पूर्ण किया जा रहा है I वर्तमान में श्रीधाम स्टेशन का तीन चौथाई कार्य किया जा चूका है एवं इस वर्ष के अंत तक कार्य पूर्ण होने की सम्भावना है I इन संवर्द्धनों से श्रीधाम रेलवे स्टेशन में समग्र यात्री अनुभव में उल्लेखनीय सुधार होगा, जिससे यह “अमृत भारत स्टेशन योजना” के तहत एक आदर्श स्टेशन बन जाएगा.
इसी तारतम्य में रेल मंत्रालय की दूरदर्शी पहल के तहत, श्रीधाम रेलवे स्टेशन एक महत्वपूर्ण परिवर्तन से गुजर रहा है. यह योजना यात्रियों की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए आधुनिक सुविधाएं प्रदान करने और बुनियादी ढांचे को उन्नत करने के लिए डिज़ाइन की गई है, साथ ही स्टेशन की सांस्कृतिक और कलात्मक विरासत को भी दर्शाती है.
उन्नयन की मुख्य विशेषताएं :
इस योजना के अंतर्गत स्टेशनों में स्टेशन भवन का सुधार और स्थानीय कला तथा संस्कृति के तत्व का समावेश करते हुए सौंदर्यीकरण के साथ ही स्टेशन के अग्र भाग का सौन्दर्यीकरण, सर्कुलेटिंग एरिया, द्वितीय प्रवेश द्वार और आगमन/प्रस्थान बिल्डिंग का भी पुनर्विकास किया जा रहा है. स्टेशन पहुंच मार्ग के लिए नई सड़कें, पैदल पथ, पार्किंग तथा सुगम यातायात की सुविधा शामिल है.
इसके साथ साथ स्टेशनों को दिव्यांग फ्रेंडली बनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत हर स्टेशन पर दिव्यांग शौचालय एवं रैंप इत्यादि की सुविधा सुनिश्चित की जा रही है. एवं अन्य यात्री सुविधाओं के अंतर्गत चौड़े फुट ओवर ब्रिज के प्रावधान के साथ-साथ हाई लेवल प्लेटफॉर्म, बेहतर सतह, कवर शेड, उन्नत प्रतीक्षालय एवं शौचालय इत्यादि का भी समुचित प्रावधान किये जा रहा है. यात्रियों की सुविधा हेतु उन्नत फर्नीचर, स्टैंडर्ड साइन बोर्ड, पर्यटक सुविधा काउंटर, चिकित्सकीय सुविधाएं, पेयजल व्यवस्था, टिकटिंग व्यवस्था, फ़ूड स्टॉल, सार्वजनिक घोषणा प्रणाली, चार्जिंग प्वाइंट एवं सहायता बूथ की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी.
उल्लेखनीय है कि अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत आगामी 50 वर्षों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर भारतीय रेल के प्रमुख स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है. यह योजना दीर्घकालिक दृष्टिकोण के साथ स्टेशनों के विकास की परिकल्पना करती है. पश्चिम मध्य रेलवे पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत रेलवे स्टेशनों पर विश्वस्तरीय यात्री सुविधायें उपलब्ध कराने का कार्य तेजी से किया जा रहा है. इस योजना में दीर्घकालिक दृष्टिकोण के साथ स्टेशनों का विकास किया जा रहा है. इसी कड़ी में जबलपुर मण्डल के अमृत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशनों पर चल रहे पुनर्विकास कार्य प्रगति पर है.
*गुन्नार सिंह*
सहायक वाणिज्य प्रबंधक जबलपुर