पन्ना. पन्ना नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 28 के गांधी ग्राम जनकपुर में श्रीराम सर्वकल्याण समिति की अध्यक्ष श्रीमती स्नेहलता पाराशर द्वारा मकर संक्रांति त्योहार के उपलक्ष में गरीब आदिवासी परिवारों के बीच में पहुंचकर उनके द्वारा ठंड से बचाव हेतु गर्म कपड़ों का वितरण किया गया है. इसके साथ ही बच्चों को मिठाई बिस्कुट और खिलौने वितरण किये गए.
समिति अध्यक्ष श्रीमती स्नेहलता पाराशर ने कहा कि गरीबों के बीच जो सामग्री बांटने से आनंद प्राप्त होता है वह किसी अन्य कार्य में नहीं है, इसलिए गरीबों की मदद हर व्यक्ति को करना चाहिए. ताकि उनके भी त्यौहार में रौनक आ सके. इस अवसर पर समिति के सचिव नितिन यादव दीपाली पाराशर अभिषेक पाराशर सौरभ सोनी सिद्धांत जैन अभिषेक प्रजापति अनिल उपाध्याय सहित अनेक लोग उपस्थित रहे.