चेन्नई, 22 अगस्त (आईएएनएस)। गहरे समुद्र में मछली पकड़ रहे तमिलनाडु के नागापट्टिनम के भारतीय मछुआरों पर मंगलवार को श्रीलंका से आए समुद्री लुटेरों ने हमला कर दिया।
तमिलनाडु के तटीय पुलिस सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि उन्हें सूचना मिली है कि समुद्री लुटेरे तीन नावों में सवार होकर बीच समुद्र में पहुंचे और मछुआरों पर ईंटों और डंडों से हमला किया।
गौरतलब है कि कई मौकों पर तमिलनाडु सरकार ने श्रीलंकाई नौसेना द्वारा तमिलनाडु के मछुआरों की गिरफ्तारी का मुद्दा केंद्रीय विदेश मंत्रालय के साथ उठाया है।
रामनाथपुरम, नागपट्टिनम और थूथुकुडी के मछुआरों ने राज्य और केंद्र सरकारों से शिकायत की थी कि उन्हें श्रीलंकाई नौसेना ने गिरफ्तार कर लिया है और उनकी महंगी मशीनीकृत नौकाएं जब्त कर ली हैं।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री कार्यालय के उच्च पदस्थ सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि राज्य सरकार इस मामले को श्रीलंकाई सरकार तक पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार के समक्ष उठाएगी।
तमिलनाडु के नागापट्टिनम के एक मछुआरे एंटनी फर्नांडीज ने आईएएनएस को बताया कि वे श्रीलंकाई नौसेना और समुद्री डाकुओं का सामना करते हुए बीच समुद्र में मछली पकड़ रहे हैं।
–आईएएनएस
सीबीटी