कोलंबो, 16 फरवरी (आईएएनएस)। श्रीलंका की बिजली और ऊर्जा मंत्री कंचना विजेसेकरा ने आश्वासन दिया है कि गुरुवार (16 फरवरी) से कोई बिजली कटौती लागू नहीं की जाएगी। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी। डेली मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, द्वीप राष्ट्र द्वारा बिजली की दरों में 66 फीसदी की बढ़ोतरी किए जाने के ठीक एक दिन बाद उनकी यह टिप्पणी आई है।
एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कंचना ने कहा कि राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने उन्हें नए टैरिफ लागू करने के साथ निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने की सलाह दी है।
विक्रमसिंघे ने संबंधित अधिकारियों से धार्मिक स्थलों और सरकारी शिक्षण संस्थानों के लिए कम आय वाले परिवारों और सोलर रूफटॉप सिस्टम के लिए रियायतें प्रदान करने के लिए भी कहा।
टैरिफ बढ़ोतरी से कैश-स्ट्रैप्ड राष्ट्र में लगभग 287 बिलियन एलकेआर का राजस्व उत्पन्न होने की संभावना है।
–आईएएनएस
सीबीटी