कोलंबो, 3 अगस्त (आईएएनएस)। भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला कोलंबो के प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। ये मुकाबला टाई हो गया। रोहित शर्मा ने 58 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सके।
मेजबान श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और भारत को गेंदबाजी का न्यौता दिया। पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 230 रन बनाए और मेहमान भारत को जीत के लिए 231 रनों का लक्ष्य दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग की। रोहित शर्मा ने 58 रनों की पारी खेली। भारत की तरफ से दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर अक्षर पटेल (33) की तरफ से आया। भारतीय टीम 47.5 ही बल्लेबाजी कर सकी और 230 रनों पर ऑल आउट हो गई।
श्रीलंका की तरफ से दुनिथ वेल्लालागे ने सबसे ज्यादा 67 रन बनाए। वहीं दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर सलामी बल्लेबाजी पथुम निसांका के बल्ले से निकला। इन्होंने 75 गेंदों पर 56 रनों की पारी खेली। गेंदबाजी की बात करें तो वानिंदु हसरंगा और चरित असलांका को तीन-तीन सफलता मिली। भारत की तरफ से अर्शदीप और प्रवाह को 2-2 सफलता मिली।
श्रीलंका की तरफ से दुनिथ वेल्लालागे ने 67 रन बनाए और 2 सफलता भी प्राप्त की। उनके इस ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
–आईएएनएस
एससीएच/सीबीटी