कोलंबो, 11 जुलाई (आईएएनएस)। श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने देश में जनसंख्या और आवास की जनगणना का नया राउंड आयोजित करने के लिए एक गजट अधिसूचना जारी की है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, जनगणना और सांख्यिकी विभाग के महानिदेशक अनुरा कुमारा ने पत्रकारों को बताया कि जनगणना चार चरणों में की जाएगी। जिसमें मैपिंग, लिस्टिंग, डेटा कैप्चर और डेटा प्रकाशित करना शामिल है।
उन्होंने कहा कि मैपिंग प्रक्रिया 2021 में की गई है और विभाग अब घरों को कई श्रेणियों में सूचीबद्ध करने के लिए कदम उठाएगा। यह सितंबर 2023 में किया जाएगा। डेटा कैप्चर 2024 के मध्य में किया जाएगा।
श्रीलंका में पहली जनसंख्या जनगणना 1871 में की गई थी। जनगणना आमतौर पर हर 10 साल में की जाती है, देश में आखिरी बार जनगणना साल 2012 में की गई थी।
–आईएएनएस
एफजेड/एबीएम