कोलंबो, 26 दिसंबर (आईएएनएस)। श्रीलंका के सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री तिरान एलस ने मंगलवार को कहा कि विदेश में एक्टिव 30 श्रीलंकाई आपराधिक आकाओं को गिरफ्तार करने और स्वदेश लाने के लिए एक अभियान शुरू किया है।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, मंत्री तिरान एलस ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इनमें से 29 अपराधी दुबई (संयुक्त अरब अमीरात) में हैं और एक अन्य फ्रांस में है।
मंत्री ने कहा कि श्रीलंका सरकार ने इन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए रेड नोटिस प्राप्त कर लिया है और वर्तमान में संयुक्त अरब अमीरात तथा फ्रांस के साथ बातचीत चल रही है।
इन अपराधियों ने पिछले दशकों में श्रीलंका छोड़ दिया है, और श्रीलंका में अधिकांश संगठित अपराध इन व्यक्तियों द्वारा निर्देशित हैं।
–आईएएनएस
एफजेड/एबीएम