कोलंबो, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के दल नेशनल पीपुल्स पावर (एनपीपी) ने एल्पीटिया स्थानीय सरकार के चुनाव में जीत हासिल की है। चुनाव आयोग के अनुसार, पार्टी ने 28 उपलब्ध सीटों में से 15 सीटें हासिल की हैं।
श्रीलंका में 14 नवंबर को संसदीय चुनाव होने हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, एल्पीटिया ने सबसे पहले स्थानीय सरकार के चुनाव की शुरुआत की।
एनपीपी को 36,305 वैध मतों में से 17,295 मत मिले। 21 सितंबर को हुए राष्ट्रपति चुनाव में दिसानायके के मुख्य प्रतिद्वंद्वी साजिथ प्रेमदासा के नेतृत्व वाली समागी जना बालवेगया 7,924 मतों के साथ छह सीटें जीतकर दूसरे स्थान पर रही।
श्रीलंका की संसद में 225 सदस्य हैं, जिनमें से 196 प्रत्यक्ष वोटों के माध्यम से चुने जाते हैं और शेष 29 राष्ट्रीय सूची के माध्यम से नियुक्त किए जाते हैं, जो संसदीय चुनाव में प्रत्येक राजनीतिक दल या स्वतंत्र समूह द्वारा प्राप्त वोटों के अनुपात पर आधारित होता है।
देश में आखिरी बार 2020 में संसदीय चुनाव हुए थे।
हाल ही में राष्ट्रपति चुनावों में विजयी होने के बाद, एनपीपी नेता अनुरा कुमारा दिसानायके ने बतौर कार्यकारी राष्ट्रपति ग्यारह महीने पहले ही संसद को भंग कर दिया, जिससे नवंबर में संसदीय चुनाव का रास्ता साफ हो गया।
–आईएएनएस
आरके/केआर