अमृतसर, 13 सितंबर (आईएएनएस)। भारतीय अभिनेता गेवी चहल शनिवार को श्री अकाल तख्त साहिब पहुंचे और जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज्ज से विशेष मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों को और सुचारू बनाने के लिए योजना पर विचार-विमर्श किया गया।
आईएएनएस से बातचीत करते हुए गेवी चहल ने कहा कि इस चीज की जरूरत महसूस हो रही थी कि सभी सेवादार एकजुट होकर योजना के आधार पर काम करें, वह आज पूरी हो रही है। जत्थेदार साहिब का धन्यवाद कि उन्होंने समिति बनाने की बात की है। यदि व्यवस्थित ढंग से काम होगा तो चीजें बिगड़ेंगी नहीं और जिसे जो सहायता चाहिए वह समय पर मिलेगी।
उन्होंने सुझाव दिया कि इस मुख्य समिति के अंदर एक उप-समिति बनाई जाए जो स्पष्ट आदेश जारी करे और आगे की योजना तैयार करे। गेवी चहल ने प्रशासन के साथ मिलकर काम करने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्रशासन के पास बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का पूरा डेटा है, जिससे सहायता सही जगह और सही समय पर पहुंच सकेगी।
गेवी चहल ने कहा कि यह समय सबको मिलकर काम करने का है। खेतों को साफ करना, लोगों को छत और राशन उपलब्ध कराना, और आने वाली सर्दियों के लिए तैयारी करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने सभी संगठनों और व्यक्तियों से आह्वान किया कि वे मिल-जुलकर सेवा करें और पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को फिर से खड़ा करने में योगदान दें।
उन्होंने कहा कि जितनी जल्दी समिति बनेगी और रोडमैप तैयार होगा, उतनी जल्दी लोगों तक राहत पहुंचेगी।
बता दें कि गेवी चहल हिंदी और पंजाबी सिनेमा के मशहूर अभिनेता हैं। वह एक था टाइगर, साडा जवाई एनआरआई, हॉन्टेड हिल्स जैसी फिल्मों में अपने बेहतरीन काम के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने क्योंकि सास भी कभी बहू थी, मोहे रंग दे, और अदालत जैसे टेलीविजन शो से भी अपनी पहचान बनाई और ‘मिस्टर पंजाब’ का खिताब भी जीता था।
–आईएएनएस
पीआईएम/जीकेटी