सतना, देशबन्धु। समर्पण और परोपकार की भावना को समर्पित श्री विद्यासागर अन्नदान सेवा ने अपने एक वर्ष की यात्रा सफलता पूर्वक पूर्ण कर ली है। इस उपलक्ष्य में चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर, वाकड़ में एक विशेष अन्नदान सेवा एवं मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों लोगों ने लाभ प्राप्त किया।
इस पुण्य कार्य को सफल बनाने में दिगंबर जैन संघ, वाकड़ के समस्त सदस्यों एवं सेवाभावी समाजजनों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से मणिपाल हॉस्पिटल, बाणेर के सहयोग से आयोजित मेडिकल कैंप में जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परामर्श एवं सुविधाएं उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर विशेष रूप से अशोक, शीतल काका और चक्रेश की उपस्थित सराहनीय रही। तो वहीं
इस आयोजन की सफलता पर विद्यासागर अन्नदान सेवा समूह ने सभी सहयोगियों और दानदाताओं का हृदय से आभार व्यक्त किया और इस सेवा यात्रा को और आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। ज्ञात हो कि दिगंबर जैन संघ, वाकड हर सप्ताह रविवार 11 से 12 बजे श्री विद्यासागर अन्नदान सेवा के माध्यम से लगभग 200 लोगों को अन्नदान करने का अवसर मिलता है।