नई दिल्ली, 27 फरवरी (आईएएनएस)। श्री सीमेंट और डालमिया सीमेंट (भारत) उन प्रमुख बोलीदाताओं में शामिल हैं, जिन्होंने सोमवार को सरकार द्वारा आयोजित कोयला खदानों की फॉरवर्ड ई-नीलामी के तहत बोलियां हासिल कीं।
कुल 10 कोयला खदानों को अग्रिम नीलामी के लिए रखा गया था, जिनमें से श्री सीमेंट को छत्तीसगढ़ में दतिमा खदान मिली, जबकि डालमिया सीमेंट (भारत) ने मध्य प्रदेश में मांडला उत्तरी खदान हासिल की।
सीजी नेचुरल रिसोर्सेज प्राइवेट लिमिटेड, रामा सीमेंट इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड और उड़ीसा मेटलर्जिकल इंडस्ट्री प्राइवेट लिमिटेड कुछ अन्य सफल बोलीदाता थे। कोयला मंत्रालय द्वारा 3 नवंबर, 2022 को जिन खदानों की व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए नीलामी शुरू की गई थी, उन खदानों की फॉरवर्ड ई-नीलामी का सोमवार को पहला दिन था।
नीलामी के लिए रखी गई 10 खानों में से छह कोयला खदानों का पूरी तरह से अन्वेषण किया गया जबकि उनमें से चार का आंशिक रूप से अन्वेषण किया गया। इन 10 कोयला खदानों के लिए कुल भूगर्भीय भंडार 1,866 मिलियन टन है।
–आईएएनएस
केसी/एएनएम