सतना, देशबन्धु। पसंदीदा व्यक्ति को अतिथि शिक्षक बनाने की चाहत सकुंल प्राचार्य को अब भारी पड़ सकती है। बताया गया है कि संकुल प्राचार्य कारीगोही ने अधिक स्कोर वाले को छोड़ कम स्कोर वाले अभ्यर्थी को अतिथि शिक्षक बना दिया है।
जेडी ने दी थी नोटिस
इस संबंध में डीईओ सतना ने सकुंल प्राचार्य कारीगोही को आदेश भी दिये थे इसके बाद भी संकुल प्राचार्य पूरी तरह से मनमानी करते हुए नजर आये। हैरान करने वाली बात तो यह है कि इस संबंध में जेडी द्वारा बकायदा नोटिस जारी की गई। इसके बाद भी संकुल प्राचार्य ने स्थिति यथावत रखी।
कलेक्टर ने लिखा पत्र
मामला कलेक्टर डॉ सतीश कुमार के संज्ञान में आने पर प्राचार्य को निलंबित करने जेडी को डेमी ऑफिशियल लेटर लिखा है। लिखे गये पत्र में विभागीय जांच और किए गए भुगतान की वसूली के लिए भी लेख किया गया है।