मुंबई, 12 दिसंबर (आईएएनएस)। शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत के सीरिया का नाम ले विवादित टिप्पणी देने पर भाजपा नेता राम कदम ने नाराजगी जताई है। उन्होंने उनके बयान को भड़काऊ बताया है। राउत ने बुधवार को कहा था कि सीरिया जैसी क्रांति भारत में भी होनी चाहिए।
राम कदम ने कहा, “उन्हें शांति से बोलना चाहिए। लेकिन उनकी मंशा यही है कि शांतिपूर्ण भारत में दंगे हों और यही वे चाहते हैं। इसी कारण से वे भड़काऊ बयान देते रहते हैं और लोगों को भड़काते रहते हैं। लेकिन यूबीटी के नेता ध्यान से सुन लें, यह हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाला भारत है। यहां पर सबका साथ सबका विकास होगा। कश्मीर से कन्याकुमारी तक शांति और सद्भाव कायम रहेगा।”
वहीं, असम सरकार द्वारा एनआरसी अनिवार्य करने के मामले पर भाजपा नेता ने कहा कि सरकार द्वारा यह एक ऐसी पहल है जिससे हमारे मूल भारतीयों को न्याय मिलेगा। यही पहल सरकार ने की है। आगे सभी सरकारों को यह करना होगा।
राहुल गांधी द्वारा बैंकिंग सेक्टर के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात पर भाजपा नेता ने कहा है कि इन दिनों राहुल गांधी को सुर्खियों में बने रहने की आदत हो गई है। देश जानता है कि उनके बयान कितने निराधार और अतार्किक होते हैं। कई बार उनकी बचकानी सोच जनता के सामने आ जाती है उनके बयान तर्कहीन होते हैं।
महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल विस्तार पर भाजपा नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से मिले हैं। मुझे उम्मीद है कि बहुत जल्द मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा। देवेंद्र फडणवीस ने 12 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दिल्ली में मुलाकात की।
शरद पवार से अजित पवार की मुलाकात पर उन्होंने कहा कि सबसे पहले तो मैं उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देता हूं। विचारों में मतभेद हो सकते हैं लेकिन परिवार में एक दूसरे को शुभकामनाएं देने में कोई मतभेद नहीं होना चाहिए।
–आईएएनएस
डीकेएम/केआर