बिजुरी, देशबन्धु. अमेरिका के फ्लोरिडा में कैनेडी यूनिवर्सिटी ऑफ़ बैसिस्ट से सम्बद्ध कैनेडी यूनिवर्सिटी द्वारा गोवा में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम के दौरान पिछले तीन दशकों से बीमा एवं निवेश के क्षेत्र में कार्य कर रहे डॉक्ट्रेट की उपाधि वरिष्ठ पत्रकार एवं एडवोकेट संतोष कुमार देवानी को बीमा एवं निवेश विशेषज्ञता पर डॉक्टर ऑफ़ फिलॉसफी की मानद उपाधि तथा अटल विश्व गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया है.
सम्मान समारोह में गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत, वाशिंगटन डिजिटल यूनिवर्सिटी से डॉ. रनदिमा पतरिंगा, यूरो एशिया यूनिवर्सिटी के कुलपति सेबस्टिंग मेन्डिस, फिल्म कलाकार सहबाज़ खान, सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण मंत्रालय भारत सरकार के सचिव डॉक्टर प्रदीप जगताप, ग्लोबल साइंटिस्ट रोशन पालीवार सहित देश विदेश की कई मशहूर हस्तियां उपस्थित रहीं.
डॉ. संतोष कुमार देवानी की इस उपलब्धि पर कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मध्य प्रदेश दिलीप जायसवाल, डूमरकछार नगर परिषद अध्यक्ष सुनील चौरसिया, नपाध्यवक्ष बिजुरी सहबिन पनिका, सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के व्यवस्थापक कृष्ण कुमार शर्मा, सेंट जोसफ मिशन स्कूल के प्राचार्य टोमी थॉमस, लाइफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन के जोनल उपाध्यक्ष सुनील निगम सहित अन्यक लोगो ने उन्हेर बधाई वा शुभकामनाएं प्रेषित की है.