गांधीग्राम (बुढागर) ग्राम अमंगवा स्थित डॉक्टर अंबेडकर कॉलोनी में संत शिरोमणि रविदास जी का प्रकाश पर्व मनाया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ओम समद एवं डब्बल चौधरी ने मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर बताया कि संत रविदास ने समाज में व्याप्त ऊंच-नीच और गैर बराबरी वाद की खाई को कम करने के लिए समरसता का संदेश दिया। उनकी शिक्षाएं सदैव समाज में व्याप्त अंधविश्वास पाखंड को दूर कर सर्व समाज में मानवता का प्रचार प्रसार कर सबको साथ में जोड़ने का था। संत शिरोमणि रविदास जैसे संतों ने हमेशा भारतवर्ष की एकता अखंडता एकजुटता प्रेम और भाईचारे को बनाए रखने के लिए समय-समय पर एकता के संदेश दिए। उनके संदेश आज भी समाज में प्रसांगिक है। जिनसे शिक्षा प्राप्त कर भारतीय समाज सदैव विश्व में अग्रणी रहा है और रहेगा। इस अवसर पर खितौला थाना प्रभारी श्रीमती जगतिया मसराम जय पटेल पूर्व सरपंच विजय पटेल मुकेश चौधरी राजेंद्र चौधरी कंधी चौधरी शनिल चौधरी राजेंद्र चौधरी सेवा चक्रवर्ती गणेश चक्रवर्ती प्रमोद झारिया रामचरण श्यामसुंदर कोरी श्रीमती माया चौधरी ताराबाई चौधरी अनीता चौधरी बुधिया चौधरी एवं कमला चौधरी आदि उपस्थित रहे।